नगर परिषद में कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी नही दिखें गंभीर, सीएमओ को छोडकर किसी भी अधिकारी ने नही कराई कोरोना की सेम्पलिंग।
मुंगावलीः- जिला व मुंगावली में लगातार बढ रहे कोरोना के प्रभाव के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी गंभीरता बरतते नजर नही आ रहे हैं। यह इसलिये कहा जा रहा है कि नगर परिषद के दो कर्मचारियों के पाॅजीटिव आने के बाद इनके घरों के पास कंटेनमेंट जाॅन तो बना दिया लेकिन चैकाने वाली जो बात देखने मिली वह यह कि जो अधिकारी इन दोनों कर्मचारियों के संपर्क में रहे वही कंटेनमेंट जाॅन बना रहे थे। वहीं सुवह जब कोरोना सेंपलिंग की बात आई तो यहाॅ भी जिम्मेदार वह सभी अधिकारी जिन्होने एक दिन पहले ही नगर परिषद में ब्लाॅक स्तरीय बैठक में भाग लिया था में से सीएमओ विनोद उन्नीतान को छोडकर किसी भी अधिकारी ने कोरोना की सेंपलिंग नही कराई। गुरूवार को सिविल अस्पताल में कुल 43 लोगों के सेम्पल लिये गये जिनमें नगर परिषद के 19 व दोनों नप कर्मचारी के 19 परिजनों सहित बहादुरपुर में पाॅजीटिव पाये गये व्यक्ति के 05 परिजनों के सेंपल लिये गये हैं।
नागरिक बोले सभी अधिकारी कराये सेंपलिंग-
इस तरह नगर परिषद के कर्मचारियों व परिजनों की सेंपलिंग होने के बाद जब ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों एसडीएम, एसडीओपी, मुंगावली, बहादुरपुर व पिपरई के तहसीलदार सहित बैठक में शामिल होने वाले अन्य सभी लोगों द्वारा सेंपलिंग नही कराई गई तो सोसल साईड पर नागरिकों ने लिखा की बैठक में शामिल होने वाले सभी अधिकारियों व लोगों को अपनी सेंपलिंग करानी चाहियें जिससे की स्थिति स्पष्ट हो। इस तरह इन दोनों कर्मचारियों के संपर्क में आने के बाद भी अधिकारियों द्वारा सेंपलिंग न कराते हुये नगर व कार्यालयों में बैठना कोरोना को मात देने की जगह फैलाने का कार्य करता नजर आ रहा है।
कम कर्मचारियों के साथ ही हुआ कार्य-
दो कर्मचारी संक्रमित मिलने के बाद गुरूवार को नगर परिषद में अतिआवष्यक कार्य के लिसे कम कर्मचारियों के साथ ही कायद्य किया गया। इससे पहले कार्यालय को पूरी तरह सेनेट्राईज किया गया और मुख्य गेट को बंद कर दिया गया एवं पिछले गेट से आफिस में प्रवेश दिया गया। वही कटेन्मेंट जाॅन में नगर परिषद द्वारा एक एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है कि इस ऐरिया में किसी भी व्यक्ति का आवागमन न हो वहीं यदि किसी भी परिवार को कोई आवश़यक सामग्री चाहिये ंतो वह इस कर्मचारी से मंगा सकता है।
सामने नही आई ट्रेवल हिस्ट्री-
इस तरह नगर परिषद के दोनों कर्मचारियों के पाॅजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री जानने की कोषिष की गई लेकिन किसी भी तरह की कोइद्य जानकारी नही मिली दोनों का कहना है कि उन्होनें लंबें समय से कहीं की यात्रा नही कि है। इसलियं ऐसे में सभी अधिकारियों को भी सेंपलिंग अवष्य कराना चाहियें। जिससे की समय रहते इसके संक्रमण को रोका जा सके।