स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मुंगावली नगर परिषद की अभिनव पहल: माता विसर्जन के फूलों से अगरबत्ती" बनाने कि तैयारी।
मुंगावली:- स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इस वर्ष अशोकनगर जिले की मुंगावली नगर परिषद द्वारा एक सराहनीय एवं नई पहल की गई है। नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनय कुमार भट्ट एवं नगर परिषद अध्यक्षा नीतू नरेश ग्वाल के निर्देशन में नगर के भुजरिया तालाब पर माता विसर्जन के लिए विशेष इंतजाम किए गए। इस पहल के तहत, विसर्जन से पूर्व माता की मूर्तियों पर चढ़ाई गई फूल-मालाओं को एकत्रित कर विशेष रूप से बनाए गए स्थल पर जमा करने की अपील की गई थी। नगरवासियों ने इस अपील में भरपूर सहयोग दिया और बड़ी मात्रा में फूलों का एकत्रीकरण किया गया। साथ ही अब इन फूल मालाओं से अगरबत्तियां बनाने की तैयारियां की जा रही हैं जिसको लेकर सभी एकत्रित की गई मालाओं को सुखाया जा रहा है।
दरसल देखा जाए तो मुंगावली नगर परिषद स्वच्छता मै मध्यप्रदेश के साथ साथ पूरे देश में बेहतर प्रदर्शन करने बाली नगर परिषद में शामिल है। और अब माता को चढ़ाई गई फूल मालाओं को कचरे में जाने से बचाते हुए एक अनोखी पहल सामने आई है।
यह पहल न केवल पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी सार्थक है, क्योंकि इन फूलों का पुनः भगवान की पूजा में उपयोग होगा। नगर परिषद की इस पहल से नगरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है।