ईसागढ़:- मंगलवार को देव उठनी ग्यारस पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज शर्मा ने मजदूरों के कई डेरों पर मिठाई बांटी बच्चों को मिठाई खिलाई साथ ही अलग अलग स्थानों जिसमें ईसागढ़, आकलोन, बहेरिया, खैराई आदि स्थानों पर आटा, दाल एवं सब्जी वितरित की वही गरीब बच्चों को बिस्किट, चिप्स, कुरकुरे एवं पॉप्स आदि के पैकेट वितरित किए। गौरतलब है कि दीपावली पर भी भाजपा नेता मनोज शर्मा ने आदिवासी बस्तियों में जाकर दीपक वितरित किए थे साथ ही गरीब डेरों पर पहुंचकर ही अपनी दीवाली भी मनाई थी इस दौरान फुलझड़ी एवं पटाखों को भी बस्तियों में वितरित किया था। मनोज शर्मा पिछले एक दशक से भी अधिक समय से समाज में सामाजिक कार्यों में एवं धार्मिक कार्यों में लगातार अपनी सहभागिता देते हुए नजर आते है जिसमें श्रावण मास में संपूर्ण क्षेत्र में गांव गांव जाकर रुद्राभिषेक कराना भी काफी चर्चित है अभी तक लगभग 300 से अधिक गांव में रुद्राभिषेक करा चुके है इस दौरान सैकड़ों कन्याओं का पूजन एवं लगभग दस हजार से अधिक पौधे लगाकर प्रकृति रक्षा का संदेश भी दे रहे हैं।