किसान कल्याण व कृषि विकास के तहत उन्नत कृषकों की कार्यशाला में कलेक्टर ने किसानों को बताया कैसे उठाये शासन की योजना का लाभ।
मुंगावली:- बुधवार को गणेश शंकर महाविद्यालय में कृषि विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के उन्नत कृषकों को बुलाया गया। और इस कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिक, उद्योग, उद्यानिकी , पशु पालन विभाग सहित अन्य विभागों के प्रमुखों ने कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी की मौजूदगी में किसानों को अपने अपने विभाग में किसानों को कैसे शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकता है के बारे में बताया गया। इस दौरान कलेक्टर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बेहतर कृषक है लेकिन खेती के साथ साथ व्यापार भी करिये आप अपने आप को किसान के साथ साथ स्टार्टप का सीईओ मानो और एक बार किसी भी व्यापार में जाईये शासन की ऐसी योजनाएं है जिसके चलते 2027 तक देश को दुनिया का सबसे विकसित देश की श्रेणी में लाना है। और वही व्यक्ति सफल होता है जो जितना ज्यादा झोखिम उठाता है व्यापार का सीधा सा नियम है कि जो जितना झोखिम उठायेगा वह उतना सफल होता है। इस दौरान इन्होंने किसानो से गौ पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन के बारे मे। किसानों को विस्तार से बताया गया और किस तरह शासन की योजना व अनुदान का लाभ लिया जा सकता है ।
दुर्भाग्य से प्रदेश में जिले का सातवां स्थान:-
इस कार्यशाला मैं किसानों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि हमारे मुंगावली ब्लॉक में धान का सबसे अधिक उत्पादन है। लेकिन दुर्भाग्य है कि लाख कोशिश करने के बबाजूद किसान पराली जलाने से नही रुकते इससे न केवल खेत की उर्बरक शक्ति नष्ट होती है बल्कि प्रदूषण भी बहुत होता है और इसी के चलते अशोकनगर जिला पराली जलाने के मामले मे प्रदेश में सातवें नम्बर पर आया।
क्षेत्र में जल्द लगेगी राईस मील:-
उन्नत किसानो की कार्यशाला में बोलते हुए कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्र में सबसे ज्यादा धान की खेती होती है और उत्पादन भी अच्छा होता है लेकिन किसानों को इसको बेंचने में काफी परेशानी होती है और दूसरे प्रदेश मैं जाना पड़ता है जिसको देखते हुए प्रयास है कि जल्द ही क्षेत्र में राईस मिल की स्थापना कराई जाए और तैयारी लगभग पूरी है जल्द ही क्षेत्र में राईस मिल लगाई जाएगी जिससे कि धान की फसल बेंचने किसानों को परेशान न होना पड़े