मुंगावली:- बुधवार को बीएमओ अजय जाटव के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरई का औचक निरीक्षण किया गया । और यहां पहुचकर मरीजों को मिल रहीं सुविधाओं के साथ साथ सफाई व्यवस्था को देखा जाए ही गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडरों की क्या व्यवस्था है कि बारे में मौजूद कर्मचारियों से जानकारी ली जिसमें बताया गया कि पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मौजूद है। वहीं हॉस्पिटल में मरीजों को बाँटी जा रहीं दवाईयों की जानकारी ली तो यहां 271 प्रकार की सभी प्रकार की दबाईयाँ पाई गई । इस दौरान बीएमओ ने यहां मौजूद कर्मचारियों व चिकित्सकों से मरीजो को बेहतर सुविधाएं कैसे दी जा सके इसके बारे में भी चर्चा की साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये।