अशोकनगर:- अशोकनगर जिले के साथ साथ अन्य जिलों में जरूरत मंद लोगों के लिए हमेशा ब्लड डॉनेट के लिए तैयार रहने वाले समाजसेवी प्रियेश शर्मा को भिंड में नवजीवन सहायतार्थ संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदानकर्ताओं व समाजसेवी व्यक्ति एवं संस्थाओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें इनको सम्मानित किया गया। ,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आचार्य विनय सागर ने कहा रक्तदान जैसा पावन कार्य शास्त्र सम्मत है समाज संवत भी है और न्याय संगत भी है इसे सभी को करना चाहिए
कार्यक्रम में सेवाकार्य एवं रक्तदान के क्षेत्र में लगातार कार्य करने वाले प्रियेश शर्मा को भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव,सेवानिवृत्ति संभाग आयुक्त राजीव शर्मा,एसपी भोपाल अमृत मीणा तथा मंचासीन विभूतियां द्वारा राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में देशभर से आए करीब 80 समाजसेवी तथा रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया गया