सामाजिक कार्यकर्ता योगेश मिश्रा व अन्य लोगों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर की मांग।
अशोकनगर:- कोरोना काल में अशोकनगर को जबलपुर, इंदौर व कोटा से जोड़ने वाली ट्रेनों को बन्द कर दिया गया था। और तब से ही गुना लोकसभा के खासकर अशोकनगर की जनता को इन शहरों तक पहुँचने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। और अब इन बन्द पड़ी ट्रेनों कोटा जबलपुर व इंदौर जबलपुर ट्रेनों को फिर से चालू करने की मांग तेज हो गई है । और अब सामाजिक कार्यकर्ता योगेश मिश्रा ने स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर इन बंद पड़ी ट्रेनों को फिर से चालू करने की मांग की है।
और अब देखने वाली बात होगी कि क्षेत्र के लोगों के लिए महानगरों से जोड़ने वाली इन दोनों ट्रेनों को जिस तरह कोरोना काल में बन्द किया गया अब क्षेत्र की मांग व जरूरत को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस मांग को कितनी गम्भीरता से लेते हैं और इस मांग पर क्या एक्शन लेते है।