मुख्यमंत्री द्वारा सभी स्कूलों में एनसीआरटी की किताबें चलाये जाने के निर्देशों के बाबजूद 900 रुपये की दी जा रही दो किताबें।
मुंगावली:- मंगलवार को जनसुनवाई में नगर में संचालित निजी विद्यालय टीएव्ही हायर सेकंडरी स्कूल की मनमानी व मेहंगे दामों पर कोर्स से हटकर किताबें बच्चों को थमाए जाने का मामला ही सामने नही आया बल्कि बच्चे को प्रताड़ित करने की शिकायत भी अभिभावक द्वारा जनसुनवाई में की गई।
इस विद्यालय में किस तरह बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है इसकी शिकायत करते हुए एडव्होकेट नीरज गोस्वामी ने कहा है कि उनके बच्चे से कम्प्यूटर व अन्य किसी किताब के लिए 09 सौ रूपये की मांग की गई और बच्चे को सभी बच्चों के सामने बुलाकर जमकर डांटा जिसे बाद बच्चे ने घर पहुँचकर बड़े डरते हुए मुझे बताया और बच्चा इस तरह लगाई गई डांट से डिप्रेशन में चला गया है।
इस तरह यह मामला जनसुनवाई में आने के बाद कहीं न कहीं मध्यप्रदेश सरकार के निर्देशों की किस तरह निजी स्कूल संचालकों द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रहीं। है उसका आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। फिलहाल अधिकारी जांच की बात कहते नजर आ रहें हैं। लेकिन अब देखना होगा कि इस तरह नियम विरुद्ध मनमाने दामों पर बच्चों को किताबें थमाए जाने का मामला सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।
जिले भर में नही रुक रही मनमानी:-
शासन भले ही निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के आदेश जारी र रही हो लेकिन बात की जाए अशोकनगर जिले की तो यहां निजी स्कूलों की मनमानी रुकने का नाम नही ले रही है और अभिभावकों से न केवल फीस के नाम पर डांका डाला जा रहा है बल्कि किताबें भी एक ही दुकानों पर रखकर बेंची जा रही हैं