मुंगावली:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरई में पदस्थ स्टाफ नर्स की मरीजों के साथ गलत बर्ताव की लगातार मिल रही शिकायतों के चलत बीएमओ अजय जाटव ने स्टाफ नर्स सोनल को पिपरई से हटाकर मल्हारगढ़ भेजा है और मल्हारगढ़ में पदस्थ स्टाफ नर्स को पिपरई भेजा है। इस कार्रवाई के बारे में बताते हुए बीएमओ अजय जाटव ने बताया की लगातार शिकायतें मिल रहीं थी और सीएम हैल्पलाइन भी लगातार बढ़ रहीं थी जिसके चलते यह परिवर्तन किया है और इस पूरी कार्रवाई की जानकारी सीएचएमओ व कलेक्टर को भी दे दी गई है।