यातायात को व्यवस्थित करने एसडीएम के नेतृत्व में चला अभियान कुछ दिन मैं ही साबित हुआ औपचारिकता।
मुंगावली :- पिछले दिनों नगर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए एसडीएम के नेतृत्व में क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक नगर परिषद सभागार में आयोजित की गई जिसमें बस स्टैंड से थाने तक वन वे करने से लेकर सब्जियों की दुकानों को व अन्य दुकानों को सड़क किनारे से हटाने के साथ साथ हाट बाजार को पुरानी कृषि मंडी में शिफ्ट करने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे और उनको पूरा करने के लिए एसडीएम रवि मालवीय ने जमकर मेहनत की और लगातार सड़कों पर पैदल घूमकर न केवल अतिक्रमण हटवाया बल्कि लोगों को समझाईश भी दी, लेकिन एक फरवरी से सभी व्यवस्था लागू हुई और सात फरवरी आते आते सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई और जिन हाँथ ठेलों को सड़क किनारे व जयस्तंभ चौराहे से हटवाया था वह फिर से वहीं लगने लगे। वन वे के लिए दक चार दिन बैरिकेडिंग करके नप के कर्मचारी खड़े रहे तो वन वे चालू रहा लेकिन मंगलवार को वन वे की धज्जियाँ पूरी तरह उड़ती रहीं और किसी तरह का कोई नियम लोग पालन करते नजर नही आये। वहीं हाट बाजार तो प्रशासन शिफ्ट करबा ही नही पाया है। अब देखना होगा कि आगे क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में जो निर्णय लिए गए थे उनका पालन करने के लिए प्रशासन कितनी गंभीरता दिखाता है।
आखिर क्यों नही की जा रही चलानी कार्रवाई:-
देखा जाए तो एसडीएम ने लोगों को सख्त हिदायत दी थी कि पहले हम सभी से आग्रह कर रहे हैं कि जो नियम बनाये गए हैं उनका पालन करो यदि इसके बाबजूद कोई नियमों को तोडता पाया जाएगा तो सख्त चलानी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन लगता है कि कोई चलानी कार्रवाई न होने के कारण और पुलिस नप व अधिकारियों की तालमेल न होने के कारण व्यवस्था बनने से पहले ही खत्म होती नजर आ रही है