अब हर रोज पता लगाएगी पुलिस
जबलपुर,(ईएमएस)। गांव में जमीन, नाली, रंजिश, राजनीतिक रंजिश, सफाई या कोरोना संक्रमण काल में बाहर से आने वालों को लेकर किस तरह का तनाव है। अब जबलपुर पुलिस हर रोज गांवों में पहुंचकर इसका पता लगाएगी। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने गांव में होने वाले विवाद को रोकने के लिए ये कवायद शुरू की है। हवलदार से लेकर टीआई तक की जवाबदारी तय की गई है कि वे प्रतिदिन किसी एक संवेदनशील और बड़े गांव का भ्रमण करेंगे। सरपंच सहित अन्य से बात कर गतिविधियों से रूबरू होंगे। हर थाने में गांवों की पृष्ठभूमि, आबादी के अनुसार उनका अ, ब, स श्रेणी में वर्गीकरण किया गया है। अ श्रेणी वाले गांव आबादी में जहां बड़े होते हैं, वहां विवाद की आशंका अधिक होती है। एसपी ने अ श्रेणी वाले गांवों पर जोर दिया है। 16 मई से देहात क्षेत्र के 16 थानों में ये कवायद शुरू की गई है।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि ग्रीन जोन के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में एक्टिविटी खुल गई। ऐसे में जातिगत व साम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील गांवों में किसी तरह का विवाद, जुआ, सट्टा, कच्ची शराब की बिक्री आदि न हो। इसके लिए टीआई और बीट प्रभारी की जवाबदारी तय की गई है। कौन किस गांव में गया और क्या पाया, इसकी रोज की रिपोर्ट मेरी पास आती है।