अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष मंत्री की हुई घोषणा रवि रजक अध्यक्ष और संस्कार ग्वाल बने मंत्री
मुंगावली:-
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक संपन्न हुई जिसमें सत्र 2022-23 हेतु नगर इकाई की घोषणा हुई। जिसमें नगर अध्यक्ष नगर मंत्री का चयन किया जिसमें नगर अध्यक्ष रवि रजक एवं नगर मंत्री संस्कार ग्वाल को बनाया गया । बैठक मैं मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं गुना विभाग सयोंजक कृष्णा यादव, जिला सयोंजक अजय रघुवंशी एवं जिला संगठन मंत्री रोहित सोनी उपस्थित रहे। इस दौरान विभाग सयोंजक कृष्णा यादव ने विद्यार्थी परिषद की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश की युवा छात्र शक्ति का प्रतिनिधि संगठन है. स्वतंत्रता के तुरंत बाद इसकी स्थापना हुई व तबसे ही राष्ट्र के पुनर्निर्माण की भावना लेकर काम करता आया है. जिला सयोंजक अजय रघुवंशी ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसका ध्येय वाक्य "ज्ञान शील एकता" है जोकि छात्रों को मैं से लेकर हम तक की यात्रा मे ढाल देता है. बैठक मैं नवीन कार्यकर्ताओं को अभाविप के कार्यों से अवगत कराया.