नरखेड़ा में तीस लाख के भवन के लिए नही मिल रही भूमि तो ग्रामीणो ने एसडीएम को दिया ज्ञापन लोग बोले खद्दर की जमीन के बदले हम करेंगे शासन को भूमि दान।
मुंगावली:- ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके इसको ध्यान में रखते हुए शासन ने नरखेड़ा गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र तो स्वीकृत कर दिया लेकिंन इसके निर्माण के लिए शासकीय भूमि उपलब्ध नही हो रही है जिसके चलते न केवल ठेकेदार को परेशानी हो रही है बल्कि ग्रामीणों की चिंता भी बढ़ गई हैं कि कहीं उनके गाँव को मिली सौगात कानूनी दांव पेंच की भेंट न चढ़ जाए क्योंकि बर्तमान में नरखेड़ा गांव में जो नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हुआ है उसके लिए जब शासकीय जमीन की डिमांड विभाग द्वारा की गई तो राजस्व ने कोई सरकारी जमीन न होने की बात ग्रामीणों से कही जिसके बाद इन गांव के लोगों ने पंचायत के कब्जे में जो शासकीय जमीन थी उस पर स्वास्थ्य विभाग के साथ लेआउट डालकर निर्माण कार्य चालू कराने की कोशिश की तो इसको अधिकारियों ने रुकबाकर इसको खद्दर की जमीन होना बताया जिस पर किसी तरह का अन्य निर्माण कार्य नही किया जा सकता।
इस समस्या के बाद शुक्रवार को नरखेड़ा, टांडा आदि गांव के लोग तहसील पहुँचे लेकिन एसडीएम नही मिले जिसके बाद इन लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया और उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण गांव के बीचों बीच पड़ी खद्दर की जमीन पर ही कराने का अनुरोध किया।
दान देने को तैयार ग्रामीण:-
ग्रामीण इस उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर कितने उत्साहित हैं इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है की इन लोगों का कहना है कि गांव के बीच पंचायत के कब्जे में पड़ी जमीन पर निर्माण कार्य कराने के आदेश अधिकारी हमको दे दें और उसके बदले में खद्दर की जमीन के बराबर हम लोग सरकार को जमीन दान देने तैयार हैं।