40 लीटर कच्ची शराब जप्त ::
इन्दौर। पुलिस की ‘क्राइम ब्रांच’ ने बुधवार को राऊ क्षेत्र में एक घर में दबिश दी, तो वहां एक शख्स अपने किचन में भट्टी लगाकर कच्ची शराब बना रहा था। आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर 40 लीटर कच्ची शराब जप्त की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद इन्दौर जिले की राऊ विधानसभा क्षेत्र की नेहरू नगर बस्ती में संतोष चौहान के घर दबिश दी। उसने अपने रसोई घर में एक भट्टी बनाकर बीते कइ्र दिनों से शराब बना रहा था और लॉक डाउन के दौरान महूए से बनी कच्ची शराब बेचकर प्रतिबंधात्मक आदेशों की अवहेलना कर रहा था। उसके द्वारा बनाई जा रही शराब में महुए और गुडन के अलावा यूरिया भी मिलाया जा रहा था। जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। पुलिस ने संतोष चौहान के घर से 40 लीटर कच्ची शराब जप्त की। 42 वर्षीय आरोपी संतोष पिता जुगलसिंह चौहान को गिरफ्तार कर थाना राऊ के सुपुर्द किया गया, जहां भादवि की धारा 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना प्रारंभ की गई।