समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाढ़ौरा को 20 लाख तो जिला चिकित्सालय को 8 लाख रुपए दी विधायक निधि
अशोक नगर। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विधायक जजपाल सिंह जज्जी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना काल के पूरे समय अस्पतालों में उपस्थिति देने के साथ ही मरीजों के हौंसले बढ़ाने का काम तो किया ही लेकिन स्वयं के व्यय तथा सहयोगियों के सहयोग के अलावा अपनी विधायक निधि से अस्पताल की जरूरतों की पूर्ति के लिए भरपूर विधायक निधि भी उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई। जिला अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सहज आपूर्ति हो सके इसके लिए एक अतिरिक्त 200 एल एम पी का ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने के लिए 8 लाख10 हजार 960 रुपए की राशि विधायक निधि से रोगी कल्याण समिति को प्रदान करने योजना कलेक्टर को अनुशंसा पत्र भेजा गया। जिससे जिला चिकित्सालय में एक अतिरिक्त ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लग सके।
इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाढ़ौरा के परिसर में पेवर्स लगवाने, मरीजों के परिजनों के विश्राम के लिए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, कार्यालय तथा अस्पताल बिल्डिंग की छत मरम्मत एवं बगीचा उन्नयन के लिए 20 लाख रुपए की राशि विधायक निधि से स्वीकृत कर नगर परिषद शाढ़ौरा को देने का अनुशंसा पत्र कलेक्टर योजना को भेजा गया। इस तरह विधायक द्वारा इस कोरोना काल में जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए गए। इसके पूर्व भी विधायक निधि से करीब 35 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर जिला चिकित्सालय में पार्क, डायलिसिस मशीन के लिए, टीन शैड के लिए, ओपीडी तथा डॉक्टर्स रूम तथा अन्य छोटे छोटे कार्यों के लिए दिए गए थे। अभी हाल ही में स्वयं के व्यय तथा सहयोगियों के सहयोग से जिला चिकित्सालय में सर्व सुविधा युक्त वातानुकूलित 15 बिस्तरीय शिशु आईसीयू वार्ड तैयार करा कर अस्पताल प्रबंधन को सौंपा गया। इस तरह विधायक जज्जी द्वारा स्वयं के व्यय, सहयोगियों के सहयोग के अलावा करीब 62 लाख रुपए विधायक निधि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में खर्च की गई।