मुंगावली:- प्रदेश में कुल 378 निकायों में मुंगावली नगर परिषद को स्टार 01 रेटिंग मिलने को लेकर शनिवार को इंदौर में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा नगर परिषद के सीएमओ को सम्मानित किया गया और बेहतर भविष्य में औऱ बेहतर कार्य करने के लिए कहा।
यह सम्मान इसलिए खास हो जाता है क्योंकि मध्यप्रदेश के कुल 378 निकायों में से मात्र 27 शहरों को ही स्टार रेटिंग का दर्जा दिया गया था। और इन 27 शहरों में नगर परिषद मुंगावली को वन(1) स्टार रेटिंग मिली । जिसको लेकर मुख्यमंत्री के द्वारा यह सम्मान दिया गया। और प्रमाण पत्र के साथ निकाय को 25 लाख रू पुरुस्कार भी प्राप्त हुआ । इस सम्मान के बाद नगर परिषद सीएमओ विनोद उन्नीतान ने स्वदेश से चर्चा करते हुए कहा कि अब हमारा लक्ष्य स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में 03 स्टार रेटिंग का है। औऱ सभी नगरवासियों से अपील है कि वह नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें जिससे कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सके निकाय निकाय का लक्ष्य 3 स्टार रेटिंग का ह