अशोकनगर:- 07 मई को तीसरे चरण में होने वाले मतदान में पोलिंग बूथ पर सुरक्षा में तैनात रहने वाले जबानों की कम्पनियां अशोकनगर जिले में पहुँच गई हैं जिसके बाद एसपी विनीत जैन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित करके जबानों का स्वागत किया गया। और इनको आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गए।
दरसल देखा जाए तो तीसरे चरण के लिए अशोकनगर जिले को सी०ए०पी०एफ०/एस०ए०पी० की 04 कंपनियां पुलिस मुख्यालय द्वारा आबंटित की गई है। जिसमें एस०ए०पी० मेघालय (02 कंपनी), सी०आर०पी०एफ०-47 (01 कंपनी) एवं एसएएफ 26 वी०एन० सी कंपनी (स्थानीय) शामिल है, जिसमें 02 कंपनी मुख्यतः मुंगावली अनुभाग 01 कंपनी चन्देरी अनुभाग एवं 26 वी०एन० कंपनी मुख्यत अशोकनगर अनुभाग में डियूटीरत रहेगी। पूर्व में कंपनी द्वारा प्रथम चरण जिला बालाघाट एवं द्वितीय चरण जिला नरसिंहपुर में संपन्न कराया गया। और अशोकनगर आगमन पर आज एसपी विनीत जैन के मार्गदर्शन में एवं एडिशनल एसपी के निर्देशन में 26 बी०एन० सी कंपनी का आज अशोकनगर अनुभाग में स्वागत किया गया है। जिसमें एसडीओपी अशोकनगर विवेक शर्मा, आर०आई शिवमंगल सिंह, आर०आई० यातायात स्नेहा ठाकुर, थाना प्रभारी कोतवाली मनीष शर्मा द्वारा एसएएफ 26 वी०एन० कपनी के सभी अधिकारी/कर्मचारियों का पुष्पगुच्छ एवं फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। साथ ही एसडीओपी अशोकनगर द्वारा कंपनी को अशोकनगर अनुभाग के सभी संवेदन एवं अति सवेदनशील पोलिंग बूथों की जानकारी देते हुये निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं सभी को आगामी चुनाव हेतु प्रोत्साहित किया गया। लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान कराने हेतु कंपनी द्वारा में सर्वप्रथम 30 अप्रैल से 05 मई तक फ्लैग मार्च एं एरिया श्रीमिनेशन की कार्यवाही की जायेगी।