अशोकनगर- पिपरई:- गुरुवार को समाजवादी पार्टी का पिपरई में ब्लॉक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें पिपरई ब्लॉक के अधिकंश सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे और समाजवादी पार्टी विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सभी सपा कार्यकर्ताओं को संदेश दिया एवं आगामी चुनाव की तैयारियों में किस तरह पार्टी को आगे ले जाना है विषय पर चर्चा हुई । उक्त आयोजन समाजवादी पार्टी के युवा नेता हरिओम यादव और अभिषेक यादव सलमाई ने आयोजित किया। अभिषेक यादव ने बताया कि सपा आने वाले समय में गांवों में जन सम्पर्क करेगी और युवाओं को अपने साथ लेगी साथ ही बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लेंगे। साथ ही कहा कि सपा का बढ़ता कारवां देखकर ऐसा लग रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी जीतेगी एवं मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं। अभिषेक यादव ने और हरिओम यादव ने कहा की उत्तर प्रदेश की तर्ज पर करेंगे एमपी में भी विकास। सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहे सपा के वरिष्ठ नेता श्रीभागीरथ प्रसाद मांझी, सुरेंद्र सिंह यादव, राव प्रतिपाल सिंह, हरिओम यादव, देवेंद्र खमखेड़ी, कुंवर राज, सतपाल यादव, अनिकेत धाकड़, अभिषेक राठौर, अनुराग ओझा, अरविंद यादव, संजू, सेविन्द, विजय, रामकुमार, गोलू, पवन, सागर, बाबू, शुभम नामदेव, छोटू, शिवनारायण, राजा, बलराम धाकड़, राजभान सिंह, अजय हिंदू, संजय राजपूत आदि समाजवादी कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहे।