मुंगावली:- आगामी चुनाव व त्योहारों के चलते पुलिस द्वारा लोगों को आदर्श आचार संहिता व नव दुर्गा व अन्य त्यौहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोकनगर के मार्गदर्शन मैं पुलिस द्वारा जगह जगह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। इसीक्रम में रविवार की शाम को सेहराई थाने अंतर्गत थाना प्रभारी रोहित दुबे के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान कस्बा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से आदर्श आचार संहिता का उचित पालन करने व आगामी त्यौहारों में शांति बनाए रखने की अपील की गई।