तन मन से सेवा कर आयोजन को सफल बनायें-महंत परशुराम दास
मुकेश तिवारी
गंजबासौदा - गुरुवार को शहर के पुराने मेला ग्राउंड स्थित मानस में 22 जुलाई से 30 जुलाई तक संपन्न होने वाले सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग और 12 ज्योतिर्लिंग निर्माण के नव दिवसीय आयोजन की व्यवस्था मुडरी धाम के महंत 108 श्री परशुराम दास जी महाराज के सानिध्य में रखी गई पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से उक्त आयोजन के विषय में विस्तृत चर्चा की गई और शहर के नागरिकों से अपील भी किया कि इस आयोजन के लिए आप सभी आमंत्रित हैं बैठक को संबोधित करते हुए महंत श्री ने कहा कि उक्त भव्य आयोजन में हम अपने तन मन धन का भी सहयोग कर सकते हैं महाराज श्री ने कहा कि व्यक्ति धन के सहियोग नहीं कर सकता तो तन और मन का सहियोग तो कर सकता है यह आयोजन आप सब का आयोजन है इसे हम सबको मिल जुल कर करना है| भक्ति भाव से आयोजन का हिस्सा बन सकता है महंत जी ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण के संकल्प पूर्ति के बाद यह कार्य लिया जा रहा है सबा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का आयोजन भव्य आयोजन आप सभी के सहयोग से होगा
पत्रकार वार्ता में इलेक्ट्रॉनिक संघ के अध्यक्ष रवि चौरसिया एवं सभी साथियों द्वारा 21 सौ रुपया गुरुदेव को भेंट दिए