विधायक ने किया जिले के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान, सम्मान समारोह के मुख्यातिथि बने छात्र-छात्राएं
अशोकनगर। सच्ची लगन और मेहनत से लक्ष्य हासिल हासिल होता है, अगर ठान लें तो कामयाब जरूर होंगे। यह बात अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने शनिवार को स्थानीय जैन भवन पठार पर आयोजित जिले के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में उनका उत्साहवर्धन करते हुए अपने संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम का मैं तो सिर्फ आयोजक हूं, और जिले का गौरव बढ़ाने वाले यह सभी बच्चे मुख्य अतिथि हैं। उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राओं ने अपने माता-पिता के साथ- साथ हमारे पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है, उन्होंने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जहां भी मेरी जरूरत लगे मुझे बताएं मैं हर संभव मदद करूंगा। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे पूरी लगन के साथ आगे पढ़ाई करें जिससे इसी तरह आप अपने माता-पिता और हमारा गौरव बढ़ाते रहें, उन्होंने बच्चों से कहा कि हमेशा अपने शिक्षकों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन का अनुसरण करें और लक्ष्य प्राप्ति तक ना थकें ना रुकें, उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उपस्थित सभी बच्चों ने मंच से संबोधित करते हुए अपनी सफलता के गुण, अपने अनुभव सुनाए। इसके पूर्व मुख्य अतिथि के तौर पर बच्चों ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान विधायक जज्जी ने सभी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाया, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी, नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया, जिला शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला, नेहरू डिग्री कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष, पार्षद महेंद्र भारद्वाज ने पुष्पमाला पहनाकर सभी बच्चों का स्वागत किया तत्पश्चात सभी छात्र छात्राओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान प्रतिभावान छात्र छात्राओं के अभिभावक, शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि जिले के कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रवीण्य सूची में आने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए विधायक जजपाल सिंह जज्जी द्वारा प्रतिवर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है।
इन छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित:-
विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कक्षा 10 की अंजली कुशवाह,आर्यन गुप्ता,अनुष्का शर्मा,निकिता यादव,हेमंत रघुवंशी,सानिया दांगी,ऋषिता विषोन,नैंसी दांगी,सुहानी सिहारे, उदयन जैन,सिमरन राठौर,गौरी गुप्ता,राखी रघुवंशी,अभी रघुवंशी,मिलन गुप्ता,श्रष्टि शर्मा,भूमिका चौरसिया,रोहित रघुवंशी, हरमीत सिंह एवं कक्षा 12 के रितिन लोधी,नेहा यादव,कृतिका गुप्ता,दीक्षा सोनी, अभिषेक सेन,प्रिंसी दांगी,वेंदांग चौबे,अनमोल रघुवंशी,रितिका रघुवंशी को तिलक लगाकर,पुष्पमाला पहनाकर एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया।।