अशोकनगर:- देहात पुलिस द्वारा किसानों के खेतों से की गई मोटर चोरियों का खुलासा किया है और चोरों से लाखों की सामग्री जब्त की है। इस कार्रवाई के बारे मैं बताते हुये देहात थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि फरियादी मोनू पुत्र वीरेन्द्र सिंह यादव निवासी ग्राम धौरा ने दिनांक 08 दिसम्बर को 5 होसपार्वर की कनवेयर की मोटर व एलसीडी की चोरी होने की रिपोर्ट कि थी जिस पर से अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध 749/22 धारा 457.380 भादवि0 का प्रकरण कायम किया । 09 दिसम्बर को फरियादी मनोज पुत्र विशनसिंह औझा निवासी शंकर पुर मगरदा द्वारा अपने कुंआ में से 03 हार्स पावर की मोटर चोरी जाने की रिपोर्ट कि थी जिस पर से अपराध क्रमांक 751/22 धारा 379 भादवि0 का अपराध कायम किया गया था। इनके अलावा भी चोरो द्वारा कई किसानों के खेतों से मोटर चोरी की गई एवं दिनांक 02 अगस्त को फरियादी नीतेश पुत्र अवधेश राय उम्र 19 साल निवासी ग्राम जनोदा हाल कराली की दुकान मोहरी राय ने अपनी मोहरीराय शराब की दुकान से शटर का ताला तोड़ कर 02 शराब की पेटी व नगदी 35000/रुपये चोरी कर ले जाने की
रिपोर्ट कि थी जिस पर से अपक्र 540/22 धारा 457.380 भादवि0 का अपराध कायम कर जांच में लिया गया उक्त चोरी के अपराधों को गंभीरता से लेते हुये । पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, अति. पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, एस.डी.ओ.पी. आरती शाक्य के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात रोहित दुबे के दवारा एक टीम गठित की गयी तो 09 दिसम्बर को मुखबिर दवार सूचना प्राप्त हुई कि भैसरवास की पठार पर दो लोग चौरी की एलसीडी बेचने के लिये जा रहे है उक्त टीम दवारा उक्त सूचना पर सक्रियता से कार्यवाही करते हुये भैसरवास की पठार पर पहुचकर उक्त लोगों को घेर कर पकड़ा तो उन्होंने अपने नाम लखन कुशवाह व ब्रजेश कुशवाह बताये बाद उक्त लोगो से पूछताछ कर एलसीडी बरामद की गयी व अन्य चोरियो के बारे में पूछताछ कि गयी तो उनके दवारा एवं उनके साथी बीरसिंह कुशवाह, राजपाल कुशवाह निवासी गण उमरिया डांग के दवारा कई चोरियों को करना स्वीकार किया। जिनके पास से एकक्विंटल लोहे का सरिया अप०क० 540/22 धारा 457, 380 में नगदी 15000/रुपये एवं एक शराब की पेटी बरामद की गयी एवं उक्त आरोपीयों दवारा बताया कि चोरी किया हुआ माल पठान मोहल्ला शाढोरा निवासी शाहरूख खान निवासी शाढोरा को बेचते थे उक्त आरोपी गणो से करीबन दो लाख रूपये का चोरी गया माल बरामद किया गया एवं आरोपी गणों को न्यायालय में पेश किया गया ।
उक्त टीम में उनि रोहित दुबे थाना प्रभारी देहात, सउनि पहलवानसिंह चौहान , सउनि आमोद तिवारी, प्रआर0 नीरजसिंह, प्र0आर0 जगदीश यादव प्र०आर० बृजेश दोहरे आर0 413 राजू रघुवशी की अहम भूमिका रही उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय दवारा पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी है।