ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करके किया बरखाना गांव में पौधरोपण तो नगर के सर्किट हाउस प्रांगण में भी रौपे पौधा।
मुंगावली:- क्षेत्रीय सांसद कृष्णपाल सिंह यादव एक दिवसीय दौरे पर मुंगावली विधानसभा के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में पहुँचे। जहां इनके द्वारा लोगों को पीले चावल देकर अधिक से अधिक बैक्सीनेशन की अपील की। साथ ही इन्होंने अपने गोद लिए गांव बरखाना में पहुँचकर लोगों से बैक्सीन लगबाने की अपील की तो पौधरोपण भी किया। इसके बाद सर्किट हाउस पहुँचकर भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पौधरोपण किया और लोगों से अधिक से अधिक बृक्षारोपण करने की अपील की।
दुकानदारों व घरों में बांटे पीले चावल:-
सांसद केपी यादव ने बैक्सीनेशन महाअभियान को सगल बनाने के लिए सड़क पर उतरकर वार्ड क्रमांक 02 के रहवासियों व दुकानदारों तक पहुँचकर पीले चावल बांटे और सभी लोगों से न केवल बैक्सीन लगबाने की अपील की बल्कि कहा कि आप सभी भी प्रचार प्रसार करें और लोगों को जागरूक करें। इस दौरान इनके साथ एसडीएम राहुल गुप्ता, तहसीलदार दिनेश सांवले के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश ग्वाल, दीपक पालीवाल, मनीष मोदी, रंजीत राजपूत, मोहर सिंह गुर्जर, मुकेश खटीक, मोहन यादव के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।