अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के सयुक्त मौर्चा द्वारा दिये जा रहे धरना प्रदर्शन में पहुँचे जिलाध्यक्ष।
अशोकनगर:- अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक सप्ताह से मुंगावली जनपद पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सयुक्त मौर्चा के धरने को अब मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का पूर्ण समर्थन मिल गया है। सोमवार को मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला अशोकनगर के जिलाध्यक्ष सन्तोष शर्मा ने अपने साथियों के साथ मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा की हड़ताल को धरना स्थल पर पहुंचकर पूरा समर्थन दिया तथा सरकार से उनकी लंबित मांगों को यथाशीघ्र पूर्ण करने की मांग की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा, झलकन सिंह, सौरभ जैन, मनोज सेन, हारून खान के अलावा पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग सयुक्त मौर्चा के पदाधिकारियों में चरण सिंह यादव, राजेन्द्र शर्मा,अजय गुप्ता, अशोक राठौर, प्रेम सैनी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हड़ताल के चलते हितग्राही हो रहे परेशान:-
इस तरह पंचायत विभाग के सभी कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल के चलते प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा संचालित अधिकांश योजनाओं के हितग्राही परेशान होते नजर आ रहे हैं क्योंकि पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों द्वारा गावों में कार्य किया नही जा रहा है जिसके चलते ग्रामीण जनपद पंचायत कार्यालय आता है जहां के भी सभी कर्मचारी तो हड़ताल पर गए ही है साथ ही इस कार्यालय में ताला लटका है। जिसके चलते हितग्राही परेशान हो रहा है।