गर परिषद के बाहर टेंट लगाकर बैठे सफाईकर्मियों को पहले ही दिन मिला कांग्रेस का साथ सीएमओ वोले जल्द होगा निराकरण।
मुंगावली:- एक ओर जहां नगर परिषद मुंगावली प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर स्वक्षता में अपना परचम लहराती रही है लेकिन इसको मूर्त रूप देने वाले सफाई कर्मचारियों को पिछले पांच माह से वेतन नही मिला है जिसके चलते बुधवार से सभी सफाई कर्मचारी अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन के बैनर तले अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर चले गए। और नगर परिषद के सामने ही टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। इस तरह कर्मचारियों की हड़ताल की सूचना जैसी ही कांग्रेस को चली तो ब्लॉक अध्यक्ष नवेंद्र शर्मा के साथ जलील जमींदार अंसार डायर जाकिर जमींदार ने अन्य कांग्रेसियों के साथ धरना स्थल पर पहुँचकर सफाईकर्मियों को कांग्रेस का समर्थन दिया और कहा कि आपके साथ है और सरकार से मांग करते हैं कि मजदूरों को उनकी वेतन दी जाए।
नप ने बुलाई अर्जेंट परिषद की बैठक नतीजा शून्य:-
सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की सूचना सीएमओ से लेकर अन्य अधिकारियों को पहले ही दे दी थी जिसके चलते सीएमओ ने तत्काल मंगलवार को परिषद की बैठक बुलाई और वेतन न मिलने के कारण सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के विषय पर चर्चा हुई लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही और परिषद कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने से नही रोक पाई।
पहले ही दिन दिखा गन्दगी का अंबार:-
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के पहले ही दिन नगर में गलियों व सड़कों पर गन्दगी का अंबार देखा गया और जगह जगह कचड़े के ढेर लगे नजर आए जिसको देखकर कहा जा सकता है कि यदि हड़ताल जल्द समाप्त नही हुई तो नगरवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इनका कहना है।
नगर परिषद की आर्थिक स्थिति काफी खराब है और सफाई कर्मचारियों के साथ साथ अन्य कर्मचारियों की वेतन कई महीनों से नही दी गई है। सफाई कर्मचारी हड़ताल पर गए हैं उनसे चर्चा चल रही है जल्द निराकरण होगा।
विनोद उन्नीतान सीएमओ नगर परिषद मुंगावली