मुंगावली:- कोरोना काल में छात्र संगठन एनएसयूआई की छात्राओं द्वारा अलग अंदाज में ही रक्षाबंधन मनाया गया। इन्होंने कोरोना योद्धाओं को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। एनएसयूआई की इन छात्राओं ने पुलिस थाना पहुँचकर थाना प्रभारी रोहित दुबे, प्रधान आरक्षक आमोद तिवारी को तिलक कर कलाई पर रक्षासूत्र के तौर पर राखी बांधी तो सिविल अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर अमित आर्य एवं समस्त कोरोना योद्धाओं राखी बांधीं। इन छात्रायों का कहना था कि ईश्वर से कामना है कि जो कोरोना योद्धा हमारे भाई देश की सुरक्षा शांति के लिए 24 घंटे अपनी सेहत की परवाह किए बिना ही देश की सेवा में सदैव तत्पर हैं ईश्वर उन्हें दीर्घायु प्रदान करें और वह सदैव अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखते हुए देश की सदैव वीरता के साथ रक्षा करते रहे
इस दौरान एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष पूजा लोधी ,उजाला भार्गव, दामिनी चौबे, संध्या यादव, निकिता ग्वाल, व, जिला महासचिव अभिषेक राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह सिकरवार, नगर अध्यक्ष अमन साहू, अन्य समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे