कृषि विस्तार अधिकारी बोले कोशिश किसानो तक न पहुँचे अमानक बीज
मुंगावली:-- आने वाले कुछ दिनों में किसानों द्वारा खरीफ फसल की बुबाई चालू की जाएगी और सोमवार को इससे पहले कृषि विस्तार अधिकारी प्रदीप गर्ग ने कृषि सेवा केंद्रों पर पहुँचकर इसके द्वारा बेंचे जा रहे धान, सोयाबीन व मक्का के बीजों की सेम्पलिंग की गई। देखा जाए तो इस टीम द्वारा काजी कृषि सेवा केंद्र मुंगावली, पटेल कृषि सेवा केंद्र पिपरई, श्रीनाथ कृषि सेवा केंद्र बहादुरपुर रोड मुंगावली, त्रिदेव ट्रेडर्स चन्देरी रोड मुंगावली की दुकानों पर पहुँचकर सेम्पलिंग की गई है। और इस कार्रवाई के बारे में बताते हुये कृषि विस्तार अधिकारी प्रदीप गर्ग ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि किसानों को नकली बीज न बेंचा जा सके और उनको गुणबत्ता पूर्ण बीच उपलब्ध हो इसके लिए लगातार सेम्पलिंग अभियान चलाया जाएगा
ग्वालियर लैब भेजा जाएगा सेम्पल:-
इस दौरान एसडीओ ने बताया कि क्षेत्र से जितने भी बीज की सेम्पलिंग की गई है उनको ग्वालियर प्रयोगशाला भेजा जाएगा और 30 से 40 दिन में इसकी रिपोर्ट आएगी। लेकिन देखा जाए तो जब तक इस सेम्पल की टेस्ट रिपोर्ट आएगी तब तक तो सभी किसानों की बुबाई हो चुकी होगी तो कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि लैब की संख्या बढ़ाई जाए जिससे कि किसानों को बुबाई से पहले बीजों की गुणवत्ता के बारे में जानकारी मिल सके ।