स्वच्छता सर्वेक्षण के बीच शनिवार को अशोकनगर की मुख्य सडकों पर लगे कचड़े के ढेर सवाल आखिर कहां है जिम्मेदार अधिकारी की नजर।
अशोकनगर:- जहां एक ओर पूरे प्रदेश व देश में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाये गए स्वच्छता अभियान को मूर्त रूप देने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियां चल रही हैं जिसके लिए करोड़ो रूपये का बजट भी सरकारों के द्वारा नगर निगम व नगर पालिकायों को दिया गया है। लेकिन बात की जाए अशोकनगर नगर पालिका की तो यहां प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान जिला मुख्यालय पर ही दम तोड़ता नजर आ रहा है। क्योंकि नपा सीएमओ व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते शहर की मुख्य सड़कों पर ही कचड़े के बड़े बड़े ढेर आसानी से देखे जा सकते हैं। जिनको देखकर कहा जा सकता है कि मोदी के मिशन पर नपा के जिम्मेदार अधिकारी कुठाराघात करते नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि इस खबर के बात स्वच्छता के प्रति कुम्भकर्णीय नींद में सो रहे इन जिम्मदारों की नींद खुलती है या फिर जिला मुख्यालय पर स्वच्छता अभियान की इसी तरह धज्जियाँ उड़ती रहेंगी।
कलेक्टर व विधायक की गम्भीरता पर नपा अधिकारी की लापरवाही हावी:-
यदि बात की जाए स्वच्छता अभियान की तो जिलाधीश अभय वर्मा व अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी दोनों ही काफी गम्भीर दिखाई दिए है और समय समय पर इसके लिए कुछ न कुछ नया करते दिखाई देते हैं। इसके बाद भी जिला मुख्यालय की मुख्य मार्गों पर इस तरह लगे कचड़े के बड़े बड़े ढेरों को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि कलेक्टर व सदर विधायक की गम्भीरता पर नपा अधिकारियों की लापरवाही भारी पड़ती नजर आ रही है क्योंकि यदि इनकी सजगता से यह अधिकारी थोड़ी भी प्रेरणा लेते तो सड़कों पर गन्दगी का ऐसा अम्बार नजर नही आता अब देखना होगा कि कलेक्टर व विधायक इन लापरवाह अधिकारियों पर कब शिकंजा कसते हैं जिससे की मोदी जी के मिशन को जिला मुख्यालय पर अमली जामा पहनाया जा सके।
गलियां मैं व नालियों में पसरी गंदगी ने भी जीना किया दूभर:-
एक ओर जहां शहर की मुख्य सड़कों पर गन्दगी का अंबार नजर आ रहा है वहीं बात की जाए गलियों की तो यहाँ की स्थिति और भी खराब नजर आती है और गलियों मैं पसरी गन्दगी व इनमें बहने वाला नालियों के पानी राहगीरों व रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि 31 मार्च तक चलने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के बाद भी नपा के जिम्मेदार अधिकारी कोई गम्भीरता नही दिखा रहे हैं जिसको देखकर कहा जा सकता है कि इन अधिकारियों के लिये स्वच्छता सर्वेक्षण कोई मायने नही रखता।
विधायक वोले सत्र खत्म होते आकर देखेंगे स्वच्छता अभियान:-
इस तरह अशोकनगर शहर में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ते दिखाई देने के बाद जब विधायक जजपाल सिंह जज्जी से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि मैं अभी विधानसभा सत्र में हूँ आकर देखता हूँ यदि इस तरह सड़कों पर कचड़े के ढेर लगे हैं तो अधिकारियों से बात करता हूँ। साथ ही इनके द्वारा कहा गया कि सभी लोगों के सहयोग से ही नगर को साफ सुथरा बनाया जा सकता है। फिर भी यदि नपा के द्वारा कोई लापरवाही की जा रही है तो आकर इसको देखता हूँ।