मतदाता जागरूकता वाहन रैली मे शामिल सभी संगठन को जिला पंचायत सीईओ योगेन्द्र भरसत ने मतदान के लिए शपथ दिलाई।
कोमल प्रसाद सेन
ब्यूरो विदिशा:-
आज दोपहर को शहर में मतदाता जागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया गया। जो रेलवे स्टेशन के पास से प्रारंभ हुई जिसको एस डी एम गोपाल वर्मा सी एस पी विकास पान्डे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जो माधवगंज से बालविहार , निकासा रोड , तिलकचोक , बड़ा बाजार, डांडापुरा , बस स्टैंड से नीमताल पर पहुँचीं जहाँ इस वाहन रैली का समापन किया गया । इस वाहन रैली में विदिशा चेंबर्स ऑफ कॉमर्स , लायंस आफ विदिशा महाकाल ग्रुप ,मुक्तिधाम सेवा समिति ,रोटरी ग्रेटर क्लब विदिशा, भारतीय सिंधु सभा शाखा विकास पचौरी फाउंडेशन सनातन हिन्दु उत्सव समिति विदिशा के साथ सभी संगठन व नारी शक्ति सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुये ,
विदिशा चेंबर्स ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष रवि तलरेजा ने जानकारी देते हुए बताया की मतदाता जागरूकता अभियान रैली ,,स्वीप पार्टनर एक्टिविटी,, के तहत विदिशा चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन की,,
कार्यक्रम का आभार डा दीप्ति शुक्ला जी ने किया
कार्यक्रम मे मुख्य रुप से चैम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष रवि तलरेजा
विदिशा चेंबर ऑफ कॉमर्स कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल सहकोषाद्यक्ष करतार सिंह धाकड़ उपाध्यक्ष मनीष लश्करी कमलेश गर्ग , दिनेश रामानी ,आनंद अग्रवाल ,
मंत्री रोहित गर्ग , अमित शर्मा , महिपाल सिंह राजपूत , नितिन जडिया आईटी प्रमुख दिलीप जोहरी ब्रजेंड सोनी ,सत्यम चौरसिया ,अंतिम जैन , कारण सिंह दांगी ,लायंस आफ विदिशा से डिस्ट्रिक्ट एडिशनल कैबिनेट सचिव लायन राजकुमार सर्राफ रीजन चेयरपर्सन लायन सुचिता सोनी मुक्तिधाम सचिव मनोज पांडेय सनातन हिन्दु उत्सव समिति जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र राजपूत देहदानी विकास पचौरी महाकाल गुर्प अविरल अग्रवाल पूज्य सिन्धी पंचायत महामंत्री मनोज पंजवानी भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष दिनेश रमानी कायस्थ सभा से विमलेश सक्सेना व सनातन हिन्दु उत्सव समिति महिला विंग अध्यक्ष मिथलेश दांगी लायन डा रवि साहू लायन शाश्वत शर्मा लायन रोहित अग्रवाल लायन रागिनी मिश्रा लायन नीता मालपाणी लायन राजकुमारी लश्करी विजय श्री वास्तव