मुंगावली:- आचार संहिता लगते ही प्रशासनिक अधिकारी एक्शन मॉड में नजर आ रहे हैं और भयमुक्त माहौल में अधिक से अधिक मतदान कराया जा सके इसके लिए आज नगर में एसडीएम वरुण अवस्थी, एसडीओपी सनम बी खान, थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च निकाला गया जो एसडीओपी कार्यालय से प्रारंभ हुआ और नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुनः एसडीओपी कार्यालय पहुँचा। इस तरह अचानक गाड़ियों के सायरन के बीच पुलिस के जबानों को पूरी तैयारी के साथ सड़क पर देखकर नागरिकों मैं सुरक्षा का माहौल नजर आया। इस फ्लैग मार्च के बाद थाना प्रभारी गब्बर सिंह ने बताया कि रूटीन प्रक्रिया के तहत यह आयोजन प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया और पुलिस द्वारा पूरी तरह से निर्विवाद व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां कर ली गई हैं।