मुंगावली:- मंगलवार की दोपहर मुड़रा मल्हारगढ़ गाव में उस समय मातम छा गया जब अपने ही घर के पीछे बने कुआ में नहाने गई दो चचेरी बहनों की डूबने से मौत हो गई।
देखा नए तो म्रतक बच्चियों के परिवार में श्राद्ध का कार्यक्रम था जिसको लेकर परिवार के सदस्य इसमें व्यस्त थे और यह बच्चियां बिना बताए कुआ पर नहाने चलीं गई और यह कब कुआ में डूब गई किसी को कोई जानकारी नही चली। और जब तक इन बच्चियों पर परिवार के सदस्यों की नजर जाती इनकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद ग्रामीण इन दोनों बच्चियों को कुआं से निकालकर डायल 100 की सहायता से सिविल अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने इनको म्रत घोषित कर दिया और पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया वहीं पुलिस ने मर्ग कायम करके पूरे मामले को जांच में लिया है।