नगर में सात केंद्रों पर वितरण होगा डीएपी, देर रात तक व्यवस्था में लगा रहा प्रशासन।
मुंगावली:- खाद को लेकर किसानों के लगातार बढ़ रहे गुस्से को देखते हुए और शनिवार को किसानों से किये वादे को पूरा करने के लिए एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों देर रात तक व्यवस्था बनाने मे लगे रहे। एसडीएम ने दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुवह से किसानों को नगरीय क्षेत्र में सात केंद्रों पर खाद का वितरण कराया जाएगा जिससे कि अधिक से अधिक किसानों को खाद मिल सके।
सात केंद्र बनाकर की जाएगी पूर्ति:-
अधिक से अधिक किसानों को खाद मिल सके और किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा सात केंद्र सहकारी गोदाम, सामुदायिक भवन भुजरिया तालाब में सेवा सहकारी संस्था मल्हारगढ़ व नरखेड़ा के किसानों को खाद वितरण किया जाएगा इसके अलावा कपिल अरोरा विद्यार्थी चौराहा, बांके बिहारी पशु चिकित्सालय के पास, अखिलेश ट्रेडर्स पुरानी मंडी के सामने मनीष एंड कम्पनी मल्हारगढ़ रोड पर भी खाद वितरण कराई जाएगी।
80 मेट्रिक टन के आसपास डीएपी:-
किसानों की जरूरत को देखते हुए प्रशासन द्वारा खाद की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। और सभी केंद्रों पर लगभग 80 मैट्रिक तन डीएपी की व्यवस्था की गई है।