ईसागढ़। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा अशोकनगर के जिला महामंत्री मनोज शर्मा द्वारा कई गांव में वृक्षारोपण किया गया। भाजपा नेता मनोज शर्मा ने बताया कि जनसंघ के संस्थापक एवं पहली राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस से लेकर उनके जयंती तक भारतीय जनता पार्टी वृक्षारोपण एवं संगोष्ठी आयोजित कर रही है इसी क्रम में हमने भी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं सभी समाजसेवियों के साथ वृक्षारोपण कर संगोष्ठी करने का आयोजन करने का जिम्मा लिया है। भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा अभी तक लगभग चालीस गांव में 600 से अधिक पौधों को रोपण किया गया है एवं यह सभी पौधे ऐसे स्थानों पर लगाए गए हैं जहां पर उनकी देखभाल हो सके, पानी मिल सके एवं यह पौधे वृक्ष के रूप में बड़े हो सके। भाजपा नेता मनोज शर्मा ने बताया कि मेरा मानना है कि आज के समय में वृक्ष ही हमें जीवन प्रदान करते हैं मैं स्वयं भी कोरोना काल में अस्पताल में उपचारित रहा और ऑक्सीजन भी मुझे लगी। वृक्षों की वजह से मुझे ऑक्सिजन मिल सकी तो हम वृक्षों की और इस प्रकृति के रिणीं हैं और हमारा दायित्व है कि हम अधिक से अधिक पौधे लगाकर उन्हें वृक्ष बनाएं । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनोज शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से, ग्राम वासियों से , समाजसेवियों से अपील की है कि वह अपने खेत पर ,मेड पर, बगीचे में, बालकनी में जहां भी संभव हो अधिक से अधिक पौधों का रोपण करे। मनोज शर्मा ने बताया कि मैंने स्वयं भी अपने महाविद्यालय के परिसर में 100 से अधिक पौधों का रोपण किया है और सभी से आग्रह करता हूं कि आप भी अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं।