मुंगावली - पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा चलाये जा रहे अवैध हथियार, जुआ सट्टा व वारंटियों की धड़पकड़ हेतु अभियान के अन्तर्गत रविवार को थाना प्रभारी मुंगावली रोहित दुबे को गस्त भ्रमणके दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बीना रोड़ ग्राम सेमरखेड़ी के पास हाथ में लोहे की तलवार नुमा कटार लिये कोई गंभीर अपराध घटित करने की नियत से घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने जाकर देखा तो सेमरखेड़ी की पुलिया के पास आरोपी खुमान पुत्र देवी सिंह बागडी उम्र 35 साल निवासी ग्राम फ़जलपुर हाथ में लोहे की तलवारनुमा कुटार लिये मिला। जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं देखा जाए तो उक्त आरोपी पूर्व से भी माननीय न्यायालय जेएमएफसी कोर्ट से प्रकरण क्र. 480/2011 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट में फरार चल रहा था । उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रोहित दुबे, उनि. शिवनारायण वर्मा , प्र.आर. शशेन्द्र सिंह आर. पवन धाकड़, आर. ब्रजेश दोहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।