मुंगावली:- नगर में महाराणा प्रताप की जयंती बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई। और करणी सेना व विद्यार्थी परिषद के द्वारा इनके चित्र पर माल्यार्पण करके इनको याद किया। करणी सेना के द्वारा अपने कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ करणी सेना के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित की गई साथ ही उपस्थित शोभाराम सिंह राजपूत ने महाराणा प्रताप जी के जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही करणी सेना के प्रदेश संयुक्त मंत्री अनिल सिंह राजपूत ने महाराणा प्रताप के शौर्य और उनके पराक्रम पर अपने विचार व्यक्त किए वहीं कार्यक्रम में किसान करणी सेना की जिला अध्यक्ष रामकृष्ण सिंह राजपूत, राष्ट्रीय क्षत्रिय महासंघ के प्रदेश मंत्री रविंद्र सिंह राजपूत जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह राजपूत विमल प्रजापति मुंगावली विधानसभा मंत्री अभिषेक कटारिया रानू यादव सरजू प्रसाद सोनी आदि सदस्य मौजूद रहे तो विद्यार्थी परिषद के द्वारा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया गया साथ ही परिषद के सदस्यों के द्वारा इनके जीवन व वीर गाथा पर प्रकाश डाला।