मुंगावली:- शनिवार की शाम को पुलिस द्वारा नगर के मुख्य मार्गों पर भारी दलबल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया । यह मार्च पुलिस थाने से एसडीओपी के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ जो चन्देरी रोड़, स्टेशन रोड , पुराना बाजार, नया बाजार, तालाब रोड, मल्हारगढ़ रोड होकर निकाला गया। इस फ्लैग मार्च की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अजय जाट ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए यह मार्च निकाला गया है और थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानून व्यवस्था का पालन कराना ही हमारा लक्ष्य है और जो भी अपराधी हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी।