लगातार मिल रहीं शिकायत के चलते 11 जुआरियों से 71780 रुपये बरामद।
अशोकनगर:- आज जुआरियों पर अशोकनगर देहात थाना प्रभारी रोहित दुबे के नेतृत्व मैं बड़ी कार्रवाई की गई है और ग्राम भैसरवास प्लांट के पीछे जुआ (टांग ) चलने की सूचना मिलने पर जुआरियों को घेराबंदी करके धरदबोचा और 11 जुआरियों को पकड़कर उनसे 71780 रूपये जप्त किये।
देखा जाए तो पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, अति. पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, एस.डी.ओ.पी. संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में विगत दिनो से सुर्खियो मे ग्राम भेंसरवास प्लांट के पीछे जुआ ( टांग ) चलने की लगातार सूचना मिल रही थी जिसे पकड़ने के लिए फोर्स को भेजकर कई बार तस्दीक कराई गई। लेकिन ग्राम डोंगरा पछार व भेंसरवास प्लांट के पीछे लगे घनी झाडियो में जुआरियों भागते हुये देखा गया । आज विश्वासनीय मुखविर सूचना प्राप्त होने पर टीम घटित कर आज पुनः मुखविर के बताये स्थान पर दविश देकर घेर कर ग्राम डोंगरा पछार व भैंसरवास प्लांट के पीछे लगे घनी झाडियो में 11 जुआरीयो जिनमे सीताराम कृष्णपालसिंह जगभान, प्रशांत, सौरभ, रोहित देवेन्द्र, डालू, दीपक रवि, टीपू नि०गण अशोकनगर को पकड़ा गया । जिनके सामने फड से ताश गडडी 52 पत्तो की व नगदी 71 हजार 780 रुपये बरामद किये गये। आरोपियो पकड़ने मे आधे से अधिक फोर्स को सिविल ड्रेस व मोटर सायकिलो से भेजकर पकड़ा गया। कुछ आरोपी मोके से भाग गये। पकडे गये आरोपीगण को थाने पर लाकर प्रतिबंधात्क कार्यवाही कर अधिक से अधिक प्रत्याभूति पर पाबंद करने की कार्यवाही की गई।
जुआरीयो को पुलिस पिछले कई दिनों से तलाश रही थी । पकड़े गये आरोपीयो के विरूद्व देहात पुलिस जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। उक्त क्षेत्र बेहद बृह होने से इस प्रकार की धरपकड की कार्यवाही की जाना कठिन होता है उक्त कार्यवाही मे उनि रोहित दुबे मे . सउनि पहलवानसिंह सउनि आमोद तिवारी, प्रआर० नीरजसिंह, प्र0आर0 जगदीश यादव प्र०आर० बृजेश दोहरे प्र०आर०दिनेश कुमार, प्र०आर० अतेन्द्रसिंह, प्र०आर० अनिल सेंगर प्र०आर० पंकज तिवारी, प्र०आर० विनोद कुशवाह, आर० राजू आर० रामसिंह आर० हरिओम आर० संतोष भदोरिया, प्र०आर० मनोज कुमार . प्र०आर० हेमराज शर्मा की अहम भूमिका रही ।