सेमरखेड़ी गांव के लोगों ने चक्कजाम कर जमकर की नारेबाजी पुलिस ने पहुँचकर खुलबाया रास्ता।
मुंगावली:- गुरुवार की सुबह सेमरखेड़ी गांव के बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों ने किसी जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के न पहुचने के चलते चक्कजाम कर दिया जिसकी सूचना पुलिस को लगी तो मौके पर पुलिस के जबानों ने पहुँचकर ग्रामीणो को समझाईश दी और तब जाकर लोगों ने सड़क से जाम हटाया।
दरसल देखा जाए तो पिछले दिनों वेतवा नदी के बिकराल रूप के चलते मुंगावली ब्लॉक के दो दर्जन से अधिक गाव बाढ़ की चपेट में रहे जिसके चलते कल राज्यमंत्री ने कई गांबों का दौरा किया था लेकिन सेमरखेड़ी न तो राज्यमंत्री पहुँचे और न कोई अधिकारी जिसके चलते आज सुवह से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया इनका कहना हज की हमारा सब कुछ बर्बाद हो गया लेकिन कोई देखने तक नही आया तो राहत कैसे मिलेगी।
दिखाई दिया बर्बादी का मंजर:-
गुरुवार की सुवह खेतों से पानी तो निकल गया लेकिन अपने पीछे बर्बादी का ऐसा मंजर छोड़ गया जिसको देखकर किसानों का दर्द आसानी से समझा जा सकता था। क्योंकि आज से चार दिन पहले जो फसलें लहलहाती नजर आ रहीं थी वह पूरे खेत काले नजर आ रहे थे और फसलें पूरी तरह बर्बाद नजर आईं।