झोपडी में सो रहे ब्रद्व की जलकर मौत
मुंगालवी− सोमवार की दोपहर को लुहारी गांव में एक ददर्नाक हादसा उस सयम हो गया जब रामचरण लाधी उम्र 65 साल खोत पर बनी झोपडी में सो रहा था तभी अचानक उसमें लग गर्इ जससे रामचरण व झोपडी में बधे गाय के बछडे की मौके पर ही मौत हो गर्इ। जबकि यहॉ रखा खेती का सामान भी जलकर राखाहो गया। घाटनाकी जानकारी जब चली जब म्रतक का लडका तीन बजे के आसपास खेत गया तो देखा की उसके पिता जले पडे हैं जसकी सूचना डायल 100 को दी गर्इ जसके मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया साथ ही शव को सिविल अस्पताल लाकर पीएम कराकर शव को पिरजनों के सुपुर्द कर पूरे मामले को जांच में लिया हैं ।