मुंगावली:- नवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में आज नगर व ग्रामीण क्षेत्र से श्रद्धालुओं ने चुनरी लेजाकर करीला स्थित मां जानकी औऱ चन्देरी में जागेश्वरी माता को अर्पित की। देखा जाए तो आज वार्ड 08 तार वाले बालाजी से सैकड़ों की संख्यां में श्रद्धालुओं ने एक सौ एक मीटर की चुनरी चन्देरी जाकर जागेश्वरी माता को चढ़ाई तो कटारिया समाज व चौड़ा माता मंदिर के भक्तों के द्वारा करीला पहुँचकर जानकी माता को चुनर चढ़ाई वहीं हुरेरी गांव के श्रद्धालुओं ने भी करीला धाम पहुँचकर माता को चुनर चढ़ाई। इस दौरान पैदल चल रहीं महिला व पुरूष भक्तों की भक्ति देखते ही बन रही थी क्योकि तपती दोपहरी के बाबजूद श्रद्धालु माता के भजनों में लीन झूमते चल रहे थे