जिला पंचायत सीईओ ने किया ग्राम पंचायत प्राणपुर में हैंडलूम विलेज का निरीक्षण , दिए आवश्यक दिशा निर्देश
चंदेरी। बुधवार को अशोकनगर जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने ग्राम पंचायत प्राणपुर में करीबन 8 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे हैंडलूम विलेज का निरीक्षण किया जहा मौजूद उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम पंचायत प्राणपुर में पुरातत्व विभाग के द्वारा एक प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है जिसका निरीक्षण करने बुधवार को जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन पहुंची जहा उन्होंने पंचायत में विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य को देखा और संबंधित निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समय सीमा में कार्य करने की बात कही प्राणपुर गांव में शासकीय स्कूल के पास कैंटीन बनाई जा रही है जिसका भी उन्होंने निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि समय सीमा में कार्य पूर्ण करे आगामी महीने में इसका लोकार्पण किया जा सकता है।
बच्चो द्वारा दीवार पर सुंदर रगोली देख कलाकृति की जमकर की तारीफ , जिला सीईओ ने खिंचाई फोटो
अशोकनगर जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने निरीक्षण के दौरान बच्चों के द्वारा दीवार पर बनाई गई पेंटिंग की जमकर तारीफ की , यहां तक की बच्चों के द्वारा बनाई गई सुंदर कलाकृति से प्रभावित होकर जिला पंचायत सीईओ ने फोटो भी खिंचाई और उनकी कलाकृति की जमकर तारीफ की। इस दौरान मुख्य रूप से एसडीएम सुश्री रचना शर्मा , जनपद सीईओ गौरीशंकर राजपूत , नायब तहसीलदार दिलीप दरोगा , एसडीओ अंकिता जैन , बीसी शुभमप्रिया चौबे , इंजीनियर अमित जैन , सरपंच प्रतिनिधि अमित जैन , सचिव रामनारायण बाजपेयी , रोजगार सहायक शिवचरण अहिरवार सहित ग्रामीण जन मोजूद रहे।