काम करने के लिए घर से निकलर 40 वर्षीय व्यक्ति का दूसरे दिन जिला अस्पताल के पीछे मिला शव परिजनों नर जताई हत्या की आशंका।
राहुल चौधरी अशोकनगर:-
आज सुबह उस समय जिला मुख्यालय पर सनसनी फैल गई जब लोगों ने यहां जिला अस्पताल के पीछे खून में लतपथ एक शव पड़ा देखा और उसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस के अधिकारियों ने पहुँचकर शव की व आसपास की तलाशी ली तो मृतक की पहचान शंकर कालौनी निवासी लाखन सिंह यादव के रूप में हुई जिसके बाद शव को पीएम केलिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। और मर्ग कायम करके पूरे मामले को जांच में लिया है।
दरसल देखा जाए तो शंकर कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय लाखन सिंह यादव कल सुवह घर से काम करने के लिए निकला था लेकिन शाम को वह घर नहीं पहुंचा । और आज सुवह जिला अस्पताल की बाउंड्री के पीछे उसका खून से लथपथ शव मिला है वहीं आसपास खून से रंगे हुए पत्थर भी पढ़े थे । मृतक कें परिजनो द्वारा जहां हत्या की आशंका जताई जा रही है वहीं पुलिस पीएम रिपोर्ट और जांच में क्या आता है उसके आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।।