घर-घर दीपोत्सव के रूप में मनाई लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जयंती,

Updated on 01-06-2021 10:59 PM

अशोकनगर जिले में कई स्थानों पर रोपे पौधे तो  वर्चुअल मिटिंग के माध्यम से समाज जनों ने रखे अपने-अपने विचार। 
चंद्रपाल बघेल-
 अशोकनगर। अखिल भारतीय पाल महासभा द्वारा सोमवार को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 296 वीं जयंती दीपोत्सव के रूप में घर-घर मनाई।पाल महासभा के पदाधिकारियों के द्वारा सबसे पहले एचडीएफसी बैंक के पास प्रस्तावित लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर चौराहे पर पहुंच कर उनकी तस्वीर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित किए। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस व जनता कफ्यू के चलते लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती घर-घर दीपोत्सव के रूप में मनाई गई।जयंती कोरोना संक्रमण के चलते चल रहे जनता कफ्यू  में अखिल भारतीय पाल महासभा के आह्वान पर देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती जिले में लोगों ने घर-घर दीप जलाकर मनाई। इस दौरान लोगों ने दीपोत्सव के साथ-साथ लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी शुभकामनाएं संदेश प्रसारित किए। सम्भवतः यह दूसरा मौका है जब घर-घर में लोगों ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पूरे श्रद्धाभाव से मनाई इससे पूर्व सिर्फ सार्वजनिक मंचों पर ही कार्यक्रम होते थे मगर इस बार घर-घर में लोगों ने जयंती को दीपोत्सव के रूप में सादगीपूर्ण ढंग से मनाया। वहीं जिले के अन्य स्थानों में चंदेरी, ईसागढ, शाढ़ौरा, नईसरायं, मुंगावली, बहादुरपुर, राजपुर में भी पाल महासभा के पधादिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करते हुए देवी अहिल्याबाई होल्कर की तस्वीर पर मालार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर मनाई। 
वहीं चंदेरी में पाल महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष हरभजन सिंह पाल के नेतृत्व में युवाओं ने अहिल्याबाई जयंती दीपमहोत्सव  रुप में मनाया।
वर्चुअल मिटिंग के माध्यम से महासभा के पधादिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए:
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते इस वर्ष हर वर्ष की भांति अहिल्याबाई जयंती कार्यक्रम सार्वजनिक रुप से नहीं हो सका तो समाज जनों ने वर्चुअल मिटिंग कर ओनलाईन अपने-अपने विचार व्यक्त किए अखिल भारतीय पाल महासभा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मन बघेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें शिक्षा पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है और शिक्षा ही वह चाबी है जिससे समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकता है।
पाल महासभा के संभाग उपाध्यक्ष डॉ. यशवंत सिंह बघेल ने समाज जनों को वर्चुअल मिटिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि जो समाज अपना इतिहास भूल जाता है इतिहास उस समाज को भूल जाता है श्री बघेल ने कहा है की समाज की युवा पीढ़ी को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के पद चिन्हों पर चलना होगा तभी समाज आगे बढ़ सकता है। पाल महासभा के संरक्षक हरनारायण पाल जबलपुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को अंधविश्वास जैसी रूढिवादी को त्यागकर कर शिक्षा से जुड़ना हो एवं टैक्नोलॉजी को अपनाना होगा तभी समाज प्रगतिशील हो सकता है।
युवा समाज सेवी संतोष पाल ने अपनी बात रखते हुए समाज जनों से कहा है कि हमें ग्रामीण क्षेत्रों के समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना होगा एवं पढ़ें लिखे युवाओं को समाज के गरीब तबके के छात्र-छात्राओं को पढ़ाने में मदद करनी होगी तभी ग्रामीण क्षेत्रों के समाज जनों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है। इस दौरान हरपाल पाल,महेश  पाल,बृजेश पाल, वीरभान पाल, मुकेश पाल, जगदीश पाल, सहित अन्य वक्ताओं ने भी समाज जनों को अपने विचारों से अबगत कराया।
जयंती के उपलक्ष्य में कई स्थानों पर किए पौधा रोपण:
कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष भी प्रति वर्ष की भांति अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पाल महासभा द्वारा सार्वजनिक रूप से नहीं मनाई गई। पाल महासभा द्वारा अहिल्याबाई होल्कर जयंती के उपलक्ष्य में जिले के कई कई स्थानों पर पौधा रोपण किया गया। जिला मुख्यालय पर शंकरपुर टोरिया पर  महासभा द्वारा ऑक्सीजन देने वाले पौधे रोपे गए जिनमें रूद्राक्ष, नीम, पीपल सहित 20 पौधे रोपे गए इस दौरान उपस्थित जनों में मुकेश पाल, परमाल पाल,महेश पाल,जगदीश पाल, अंशु पाल, अभिषेक पाल, शिवम पाल सहित अन्य समाज जन्म उपस्थित रहे।इसी तरह बहादुरपुर में पाल महासभा द्वारा ग्राम खोपरा में पीपल,बरगद,नीम के पौधे रोपे गए इस दौरान मौजूद जनों में डॉ.अरविन्द्र बघेल, श्रीराम पाल, जितेंद्र पाल,शोभाराम पाल,हरिराम पाल, सीताराम नामदेव, चंदेरी पाल महासभा द्वारा मिजियम के पास बाड़े में खिन्नी का पौधों रोपा गया इस दौरान विकास पाल,मनोहर पाल, गोलू पाल हरज्ञान पाल सहित समाज जन उपस्थित रहे।




अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 November 2024
ईसागढ़:- मंगलवार को देव उठनी ग्यारस पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज शर्मा ने मजदूरों के कई डेरों पर मिठाई बांटी बच्चों को मिठाई खिलाई साथ ही…
 14 October 2024
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मुंगावली नगर परिषद की अभिनव पहल: माता विसर्जन के फूलों से अगरबत्ती" बनाने कि तैयारी।मुंगावली:-  स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इस वर्ष अशोकनगर जिले की …
 14 October 2024
अशोकनगर:- अशोकनगर जिले के साथ साथ अन्य जिलों में जरूरत मंद लोगों के लिए हमेशा ब्लड डॉनेट के लिए तैयार रहने वाले समाजसेवी प्रियेश शर्मा को भिंड में नवजीवन सहायतार्थ संगठन …
 02 August 2024
मुंगावली:- अशोकनगर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मुंगावली ब्लॉक के ग्राम गदूली निवासी सहजान खान पुत्र एडवोकेट राशिद खान ने नेशनल  हैण्ड टू हैण्ड फाइट प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर…
 31 July 2024
मुंगावली:- बुधवार को बीएमओ अजय जाटव के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरई का औचक निरीक्षण किया गया । और यहां पहुचकर मरीजों को मिल रहीं सुविधाओं के साथ साथ सफाई…
 23 July 2024
मुख्यमंत्री द्वारा सभी स्कूलों में एनसीआरटी की किताबें चलाये जाने के निर्देशों के बाबजूद 900 रुपये की दी जा रही दो किताबें।मुंगावली:-  मंगलवार को जनसुनवाई में नगर में संचालित निजी…
 01 July 2024
मुंगावली:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरई में पदस्थ स्टाफ नर्स की मरीजों के साथ गलत बर्ताव की लगातार मिल रही शिकायतों के चलत बीएमओ अजय जाटव ने स्टाफ नर्स सोनल को…
 24 June 2024
स्वागत वंदन अभिनन्दन :- निवेदक जजपाल सिंह जज्जी पूर्व विधायक अशोकनगर
 10 June 2024
कृषि विस्तार अधिकारी बोले कोशिश किसानो तक न पहुँचे अमानक बीजमुंगावली:-- आने वाले कुछ दिनों में किसानों द्वारा खरीफ फसल की बुबाई चालू की जाएगी और सोमवार को इससे पहले…
Advt.