मुंगावली:- रविवार की शाम को नगर के बस स्टैंड से एक व्यक्ति को पुलिस ने गांजे के साथ गिरफ्तार किया जिसके बाद उसको न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई की जानकारी देते हूए थाना प्रभारी केएल दांगी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर व अनुविभागीय अधिकारी देवनारायण यादव के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम उप निरीक्षक भुवनेश शर्मा को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करने बस स्टैण्ड मुंगावली तरफ आ रहा है। उप निरीक्षक भुवनेश शर्मा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर आवश्यक निर्देश प्राप्त कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु टीम के साथ रवाना होकर बस स्टेण्ड मुंगावली पर पहुँच कर घेराबन्दी कर गांजा सप्लाई करने वाले व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम पहाड़ सिंह लोधी निवासी दुर्गानगर चन्देरी का होना बताया जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गाँजा मात्र 4 किलो 430 ग्राम किमती करीबन 44,300/- रुपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस पूरी कार्रवाई मै
थाना प्रभारी कन्हैयालाल दाँगी, उप निरीक्षक भुवनेश शर्मा, सउनि कानसिंह, आरक्षक दीपक यादव, रविकांत शर्मा, सोबरन सिंह राजपूत, विष्णु प्रजापति, सौरभ दीक्षित, मनीष रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।