मुंगावली- विश्व व्यापी महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिये प्रदेश शासन द्वारा एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है। और इसको मूर्त रूप देने के लिए नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी भी सडकों पर उतरे और लोगों को न केवल निशुल्क मास्क वितरण किये बल्कि इसका महत्व भी बताया। रक्षाबंधन के दिन नगर परिषद के सीएमओ विनोद उन्नीतान के नेतृत्व में नगर परिषद के सामने एक स्टाल लगाया गया और यहां से बाजार आये हुए उन लोगों को मास्क वितरण किये गए जो मास्क लगाए नही थे। साथ ही एनाउंसमेंट के माध्यम से भी लोगों को समझाया जा रहा था कि किस तरह मास्क का उपयोग करना से कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को दूर रखा जा सकता है। यह अभियान 15 अगस्त तक चलना है जिसके माध्यम से स्वमसेवी संस्था व अन्य लोगों व माध्यमो से समाज में मास्क के प्रति जागरूकता लाना है बल्कि निशुल्क मास्क वितरण भी कराया जाना है।