एक दिन में सात सौ लोगों ने लगबाई बैक्सीन
एसडीएम की मुहीम लाई रंग नों वार्डों में केंद्र बनाकर कराया टीकाकरण प्रत्येक घण्टे की गई मोनिटरिंग।
मुंगावली:- अधिक से अधिक लोगों को कोरोना बैक्सीन लगबाई जा सके इसके लिए प्रशासन द्वारा नगरीय क्षेत्र में नो केंद्र बनाए गए जहां सोमवार को बेकसिनेशन का कार्य कराया गया और अभी तक का रिकॉर्ड बेकसिनेशन किया गया। नगर में एसडीएम राहुल गुप्ता ने 9 केंद्र बनाए थे और इन पर 45 वर्ष से अधिक के लोगों को टीकाकरण कराया जा सके इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक व नगर परिषद के कर्मचारियों की टीम से सर्वे कराया गया था और अधिक से अधिक बैक्सीनेशन कराने की लोगों से अपील की गई थी जिसके चलते सोमवार को सभी नो केंद्रों पर 614 लोगों ने बैक्सीन लगबाई इसके अलावा 70 से अधिक लोगों ने सिविल अस्पताल में भी टीकाकरण कराया। इस दौरान एसडीएम व इनके द्वारा बनाई गई टीम प्रभारियों के द्वारा भी बैक्सीनेशन केंद्र पर पहुँचकर व्यवस्था का जायजा भी लिया गया।
पल पल की लेते रहे अपडेट:-
टीकाकरण उत्सव को लेकर एसडीएम राहुल गुप्ता कितने संजीदा थे इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि उनके द्वारा प्रपत्र के आधार पर एक एक घण्टे की प्रत्येक वार्ड की रिपोर्ट ली जा रही थी और जहां भी कोई सुस्ती दिख रही थी उनको निर्देशित किया जा रहा था तो अच्छे कार्य करने वाले को उत्साहित किया जा रहा था। जिसके चलते एक दिन में सबसे अधिक बेकसिनेशन कराया जा सका।