घटिया सीसी निर्माण देखकर भड़के जिला पंचायत सीईओ मौके पर ही किया निरस्त
लंबे समय बाद किसी अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों पर की गई सीधी कार्रवाई 2 लाख 66 हजार की सीसी सड़क का सेम्पिल लेने के बाद सड़क को किया गया निरस्त।
मुंगावली:- ग्राम पंचायतों में किस तरह मनमानी पूर्वक घटिया निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं इसका अंदाजा जिला पंचायत सीईओ वीएस जाटव की मौके पर ही कि गई सीधी कार्रवाई को देखकर लगाया जा सकता है। जिसमें गीलारोप ग्राम द्वारा डाली गई 2 लाख 66 हजार की राशि की सड़क को सीधे निरस्त किया गया है। देखा जाए तो शनिवार को जिला पंचायत सीईओ का भृमण हुआए जिसमें उन्होंने ग्राम पंचायत गीलारोपा के निर्माण कार्यों को देखा तो यहां पंचायत द्वारा भगवान सिंह के घर से राम सिंह के घर की ओर डाली गई सड़क का निरीक्षण किया जिसके घटिया निर्माण को देखकर सीईओ भड़क गए और न केवल इस सड़क की सेम्पलिंग कराई बल्कि मौके से ही इसको निरस्त करने के आदेश दिए।
जमा कराई जाएगी पूरी राशि:-
इस पूरी कार्रवाई के बारे में बताते हुए जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि सड़क प्रथम दृष्टया ही घटिया दिखाई दे रही थी जिसको न केबक निरस्त किया गया है बल्कि सरपंच द्वारा जो राशि आहरण की है उसको तुरन्त जमा करने के लिए भी आदेश जारी किये जा रहे हैं।
मनमानी पर लगेगा अंकुश:-
इस तरह जिला सीईओ द्वारा की गई कार्रवाई को देखने के बाद तो कहा जा सकता है कि यदि अधिकारी इस तरह ही कार्यों का निरीक्षण करते रहे तो पंचायतों में चल रहे घटिया निर्माण पर अवश्य ही अंकुश लगाया जा सकता है।