अशोकनगर:-
पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के 77वें जन्मदिवस पर रितेश जैन आजाद हेल्प क्लब द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस मौके पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई और दिग्विजय सिंह जी के समकक्ष रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का सम्मान भी किया गया । युवाओं और सभी वर्ग के लोगों द्वारा कुल 63 यूनिट रक्तदान हुआ । इन 63 यूनिट में पांच महिलाएं भी सम्मिलित रहीं और 62 वर्ष के सतीश जैन जी इंदरचंद द्वारा उत्साह पूर्वक प्रथम बार रक्तदान किया गया । दिग्विजय सिंह जी के जन्म दिवस पर रितेश जैन आजाद हेल्प क्लब द्वारा लगाया गया यह तीसरा रक्तदान शिविर रखा गया । पूर्व में भी 2022 में 57 यूनिट और 2023 में 101 यूनिट रक्तदान कर समाज सेवा का अनुकरणीय कार्य किया गया था ।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश नायक, कमल कांसल, अकबर खान, ओंकार लाल लोधी, गिरीश जैन अथाई खेड़ा के साथ अशोक नगर विधायक श्री हरी बाबू राय, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा सुराणा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विशाल रघुवंशी, जिला अध्यक्ष कृष्णपाल यादव, सेवादल अध्यक्ष राहुल शर्मा, अशोक बड़े भैया आदि सम्मिलित रहे ।
कार्यक्रम के संयोजक रितेश जैन आजाद ने बताया की उम्र के इस पड़ाव में भी श्री दिग्विजय सिंह जी हम सबको प्रेरणा देते हैं और जनता की लड़ाई को कैसे जमीन पर लड़ना है यह सीख देते हैं । आज भी वह पूरा समय जनता के अधिकारों के लिए उनके मुद्दों के लिए समर्पित करते हैं ।
रितेश जैन आजाद हेल्प क्लब के सुंदरम रघुवंशी राजकुमार यादव राजकुमार लोधी नितेश रघुवंशी नीरज शर्मा राजू जाटव शाहरुख खान विकास नामदेव आनंद शर्मा अजय बालू आदि का कार्यक्रम की सफलता में विशेष योगदान रहा ।