नगर में निकाला गया विशाल चल समारोह तो रात को आयोजित की गई भजनसंध्या
मुंगावली:- शनिवार को नगर में सन्त रविदास जयंती बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाई गई और दोपहर को नगर के बीजासन माता मढ़िया से एक विशाल चल समारोह प्रारम्भ हुआ जो नगर की मुख्य सड़कों से होता हुआ इसी स्थान पर पहुँचा जहां चल समारोह को समाप्त किया गया और प्रदेश से आये कई संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा इनके जीवन पर प्रकाश डाला। चल समारोह में पहुँचकर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव ने भी इनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर नगर के युवाओं में खासा उत्साह देखा गया और चल समारोह में युवा भजनों पर जमकर झूमते नजर आए तो वहीं इस आयोजन के लिए इन लोगों के द्वारा जमकर तैयारियां भी की गई और सुवह से ही कार्यक्रम स्थल की सजावट मैं सैकड़ों युवा कार्य करते देखे गए। दो देर रात तक भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।