कोमल प्रसाद सेन
ब्यूरो विदिशा:- बीते दिनों शहर में हुई चोरियों की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने लगातार चोरों तक पहुँचने का प्रयास किया और इसमें पुलिस को सफलता भी मिली है जिसके चलते दो आरोपियों ब्रजेश कुशवाह व सुनील रैकवार को गिरफ्तार किया है साथ ही तीनो चोरियों का लगभग ढाई लाख का सामान भी इनसे बरामद किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने उक्त कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को हो रही चोरियो का निकाल करने हेतु निर्देशित किया गया है थाना सिविल लाइन विदिशा में तीन अलग-अलग फरियादियों द्वारा थाने में लिखित में चोरी होने की शिकायत की गई थी। उक्त तीनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी जी के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई थाना प्रभारी सिविल लाइन को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बृजेश पिता तीरथ कुशवाह निवासी जय गुरुदेव नगर तथा सुनील रैकवार को घटना के समय थाना छेत्र में संदिग्ध अवस्था मे घूमते हुए देखा गया है जिसकी तस्दीक हेतु टीम को रवाना किया गया उक्त टीम द्वारा दोनो व्यक्तियो को थाने लेकर आए तथा उनसे पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान बृजेश ने अपने एक अन्य साथी सुनील रैकवार के साथ उक्त घटनाओं को घटित करना बताया तथा दोनो के कब्जे से दो सिलाई मशीन, एक सिलेंडर की टंकी, एक सोने की चेन ,एक जोड़ी पायल, एक चांदी की कारधोनी को जप्त किया है। इस पूरी कार्रवाई में निरी.शाहबाज़ ख़ान , उनि योगेंद्र साहू सउनि प्रकाश चतुर्वेदी प्रआर कुलदीप चंदेल, प्रआर सैलेश ,आर अमर दांगी, आर अखिलेश ,आर केके मिश्रा ,आर दीपक की महत्वपूर्ण भूमिका रही